हाईमास्ट की रोशनी से जगमग होंगे जनपद के मुसहर व वनटांगिया गांव,वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने 89 लाख 95 हजार का सौंपा चेक
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के मुसहर व वनटांगिया गांव अब रोशनी से जगमग होंगे।जंगली जानवरो व रोजमर्रा के जीवन में विद्युत के अभाव में मुसहर व वनटांगिया गांव बड़ी दिक्कतो का सामना कर रहे थे।भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल की ओर से कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जनपद के वनटांगिया और मुसहर गांव में 30 हाई मास्ट लाइट लगाए जाने हेतु 89 लाख 95 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है l चेक वितरण कार्यक्रम के लिए आयोजित भारतीय स्टेट बैंक का सिटी ब्रांच महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डीजीएम संजीव कुमार के हाथों भारद्वाज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के सचिव विमल कुमार पांडे को 89 लाख 95 हज़ार का चेक सौपा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार बनटांगिया गया गांव के विकास के लिए संकल्पित हैं ।राष्ट्र की मुख्य धारा से वनटांगिया गांव को जोड़ने के लिए सरकार ने विकास के अनेक कार्य किए हैं इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से हाई मास्ट लाइट लगाए जाने की योजना निश्चित रूप से सराहनीय है l भारतीय स्टेट बैंक के सिटी ब्रांच प्रायोजित चेक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में वनटांगिया गांव के बिजली, सड़क, पानी सहित राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने के क्रम में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। सामाजिक दायित्व के क्रम में स्टेट बैंक का यह प्रयास जिले के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम संजीव कुमार, आरएम अभय श्रीवास्तव, बीएम पीयूष कुमार ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को प्लांट देकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन पीजी कॉलेज के डॉक्टर शांतिशरण मिश्र ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, मनोज वर्मा, सुनील कुमार मिश्र, विश्वशर्मा पटेल, संजीव शुक्ला, जगदीश मिश्रा,नूर मोहम्मद, शैलेंद्र निषाद, विश्वकर्मा प्रसाद शर्मा, गोविंद जायसवाल, अतुल पटेल उपस्थित रहे l
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल